अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, बालिकाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता व सुविधा के उद्देश्य से एक पहल शुरू की गई है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
इस उद्देश्य से 600 सैनेटरी नैपकिन पैड वेंडिंग मशीन लगाए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि यह वेंडिंग मशीनें आंगनबाड़ी केंद्रों व विभिन्न स्कूलों में लगाएं जाएंगे। जिसमें जिले के 11 ब्लाॅकों में वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही है। वेंडिंग मशीन से पांच रुपए में दो पैड मिल जाएंगे। जो बाजार भाव से काफी सस्ता होगा। वेंडिंग मशीनों के केंद्रों में सफल संचालन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
किए जा रहे प्रयास
इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि छात्राओं को इंफेक्शन से बचाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं।