2,866 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 28/9/22 को विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा थाना लमगड़ा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक ने दिए निर्देश-
पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, हवालात, कर्मचारी बैरिक एवं कर्मचारी भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। थाना अभिलेखों, सीसीटीएनएस कार्यो व जीपी लिस्ट का गहनता से निरीक्षण कर अध्यावधिक रखने हेतु कार्यालय स्टाँफ को निर्देशित किया गया। निरीक्षण में थाने के लम्बित मालों, लम्बित वाहनों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये।
ली यह जानकारी-
कर्मचारियों से शस्त्रों की हैण्डलिंग( खोलना-जोड़ना) व आपदा उपकरणों की जानकारी ली गयी तथा आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के पश्चात कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्या पूछकर समस्याओं का शीघ्र निदान हेतु आश्वासन दिया गया। थाने में नियुक्त आरक्षियों की बीट बुक चैक करने पर आरक्षी गोविन्द बल्लभ जोशी की बीट बुक अध्यावधिक व रख-रखाव अच्छा पाये जाने पर आरक्षी को नगद पुरुष्कार से पुरुस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।
उत्तराखंड पुलिस एप की दी जानकारी-
विवेचकों का आदेश कक्ष लेकर लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों आदि की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ मर्यादित व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिये गये। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पुलिस एप, बाल अपराध ,महिला अपराध, साईबर क्राईम एवं पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, 1090, 1930 आदि के सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।
यह लोग रहें मौजूद-
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह, प्रभारी चौकी मोरनौला संजय जोशी, एचसीपी बृजेश कोठारी, पेशकार सीओ अल्मोड़ा व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: लूट के मामलें में फरार 05 हजार का ईनामी वाण्टेड गिरफ्तार, एक फरार अभियुक्त की तलाश जारी
साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार के. विश्वनाथ का निधन, तेलुगू सिनेमा को देश से बाहर प्रसिद्धि दिलाने में रहीं अहम भूमिका
उत्तराखंड: उत्तराखंड के इन चार जिलों में हिमस्खलन का खतरा, जारी की चेतावनी, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ किए तैनात