June 24, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट जारी, इन टीमों ने किया अगले चक्र में प्रवेश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में हीरा डूंगरी मैदान में योगेश तिवारी मेमोरियल टी-10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हो रहीं हैं।

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

जो जारी है। मिली जानकारी के अनुसार इसमें बीके सेवन, मेहरा स्पोर्ट्स, एसबीआई सेवन और रॉयल राजपूत की टीमों ने अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया है। पहला मैच बीके सेवन और चिंटू सेवन के बीच खेला गया। बीके सेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 54 रन बनाए। जवाब में चिंटू सेवन की टीम ने 41 रन बनाए। दूसरा मैच मेहरा स्पोर्ट्स और रॉयल स्ट्राइकर के बीच खेला गया। मेहरा स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 70 रन बनाए। जवाब में रॉयल स्ट्राइकर की टीम ने केवल 60 रन बनाए। तीसरा मैच मां नंदा सेवन और एसबीआई सेवन के बीच खेला गया। मां नंदा सेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 43 रन बनाए। जवाब में एसबीआई सेवन ने एक विकेट से यह मैच जीत लिया। चौथा मैच रॉयल राजपूत और सर्विस स्पार्टन के बीच खेला गया। जिसमें रॉयल राजपूत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 38 रन बनाए। जवाब में सर्विस स्पार्टन की टीम ने 28 रन बनाए।

रहें मौजूद

इस मौके पर सौरभ वर्मा, करण शैली, कुणाल, मुकेश नेगी, भुवन तिवारी, भानु तिलारा, हेम तिवारी, अंकित पांडे आदि लोग मौजूद रहें।