अल्मोड़ा: कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ, ढोल नगाड़ों के साथ भक्तों ने लगाएं जय माँ के जयकारे


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलछीना में स्थित मां भगवती मंदिर विमलकोट में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है।

निकली कलश यात्रा

जिसमें शुक्रवार को धौलछीना से विमलकोट तक कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा के बाद कलशों की स्थापना की गई। कथा वाचक मनोज पांडे के सानिध्य में कलश यात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ 151 महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर धौलछीना से 4 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर माता के दर्शन के साथ कलश यात्रा में भाग लिया। अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी व कर्नल एस एस रौतेला भी कलश यात्रा में शामिल रहे।

यह कथा जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है

इस कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक पंडित मनोज पांडे ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा की कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब हम इसे अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं तथा प्राणी का आध्यात्मिक विकास होता है।

16 जून को विशाल भंडारे के साथ होगा 9 दिवसीय भागवत कथा का समापन

मुख्य यजमान आनंद सिंह रावत ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आकर कथा श्रवण का पुण्य अर्जित करने की अपील की। बताया कि  9 दिवसीय भागवत कथा का समापन 16 जून को विशाल भंडारे के साथ होगा।