अल्मोड़ा: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देने नौ डॉक्टर तैयार

अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जल्द ही डाक्टरों की कमी दूर होगी। पहाड़ के इकलौते मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देने के लिए देश भर के प्रोफेसर तैयार हैं। हालांकि आशानुरूप कम डॉक्टरों ने ही यहां सेवा देने को तत्परता दिखाई।

प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती:

सोमवार को देहरादून में 7 प्रोफेसर, 17 एसोसिएट प्रोफेसर और 34 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए साक्षात्कार हुए। अलग-अलग पदों के लिए 18 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। इसमें नौ अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

फरवरी से एमएमबीएस की पढ़ाई हुई थी शुरू:

लंबे समय बाद बीते जनवरी माह में पर्वतीय क्षेत्र के पहले मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा को एमबीबीएस कक्षाओं के संचालन के लिए एनएमसी की मान्यता मिली है। जिसके बाद फरवरी से यहां कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो गई थी। अब धीरे-धीरे कॉलेज में सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।

18 डॉक्टर पहुंचे साक्षात्कार के लिए:

वहीं विज्ञप्ति जारी होने के बाद सोमवार को देहरादून में विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार हुए। जिसमें कम्यूनिटी मेडिसन पद के लिए एक, एसोसिएट प्रोफसर फ्रार्माक्लोजी पद के लिए एक, असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए एक, असिस्टेंट फिजियोलॉजी पद के लिए एक, माइक्रोबॉयलॉजी पद के लिए एक, ऑर्थोपेडिक्स पद पर एक, और एनेस्थीसिया पद पर दो असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन किया गया। इनमें प्रोफेसर पद के लिए एक, एसोसिएट पद के लिए दो, असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर छह अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।