युवक को निवाला बनाने वाले गुलदार का छह दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। तहसील के सुदूरवर्ती नौगांव फयाटौना में युवक को मौत के घाट उतारने वाला गुलदार घटना के छह दिन बाद भी आदमखोर घोषित नहीं किया गया है। इधर, क्षेत्र में दो पिंजड़े लगाने के बावजूद गुलदार के कैद नहीं हो पाने से पूरे इलाके में दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही। हालांकि गांव में डेरा डाले वन विभाग की टीमें नियमित गश्त कर रही हैं। कैमरा ट्रेप के साथ ड्रोन के माध्यम से सर्च करने के बावजूद गुलदार की कोई मूवमेंट टीम को नहीं मिल पाई है। विभाग ने अब एक पिंजड़े की लोकेशन की भी बदल दी है।
40 वर्षीय युवक को बनाया था निवाला
चमड़खान क्षेत्र के फयाटनौला गांव में गुलदार ने 40 वर्षीय युवक को मार डाला था। बीते मंगलवार की सुबह उसका क्षत-विक्षत शव गांव से करीब एक किमी झाड़ियों में बरामद हुआ था। घटना के बाद से गांव सहित पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग कर रही है, टीम में 16 कर्मचारी शामिल हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने भी गांव का दौरा कर ग्रामीणों से वार्ता की। उन्होंने वन विभाग को गुलदार की मूवमेंट पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। लेकिन घटना स्थल के आस-पास लगाए गए दो पिंजड़ों के आस-पास भी गुलदार नहीं पहुंचा।कैमरा ट्रैप में भी कोई गतिविधि रिकॉर्ड नहीं हो पाई है। जबकि विभाग की टीम ने ड्रोन उड़ाकर भी गुलदार की तलाश और मूवमेंट सर्च करने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
वन क्षेत्राधिकारी तपस मिश्रा ने बताया कि बीते रविवार को एक पिंजरे की लोकेशन बदलकर दूसरे स्थान पर सेट किया गया है। ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है। देर शाम बाद घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। रेंज ऑफीसर ने कहा कि अब तक गुलदार को आदमखोर घोषित नहीं किया गया है।