अल्मोड़ा: पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी का नहीं लगा सुराग.. कई क्षेत्रों में छानबीन जारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है यहां अल्मोड़ा कोर्ट में पेशी से लौटते समय अभिरक्षा से फरार शातिर भगौड़े ने तीन जिलों की पुलिस की नाक में दम करके रखा है। नदी, नालों, खाइयों की खाक छानने के बाद भी दूसरे दिन वह पकड़ में नहीं आ पाया। उसकी तलाश के लिए रात भर अल्मोड़ा में हूटर बजते रहे। दिन में कई बार ड्रोन भी उड़ाए गए। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है।

पुलिस ने दो दुकानें जलाने के आरोप में आरोपी को किया था गिरफ्तार

खासतौर पर नैनीताल और निकटवर्ती बागेश्वर जिला पुलिस भी शातिर को दबोचने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चला रही है। दन्या पुलिस ने दो दुकानें जलाने के आरोप में कमल सिंह पुत्र स्व.भुवन सिंह निवासी दन्या को 12 सितंबर को ही गिरफ्तार किया था। कमल पर क्षेत्र में एक बाइक चोरी करने के आरोप में भी केस दर्ज है। बीते 13 सितंबर को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद कमल को जेल भेज दिया था।

आरोपी पुलिस को धक्का मार के हुआ था फरार

गुरुवार को पुलिस उसे पेशी के लिए अल्मोड़ा कोर्ट लाई थी। शाम करीब सवा चार बजे पुलिस उसे कोर्ट से बाहर लगी गाड़ी की ओर ले जा रही थी। इसी दौरान वह पुलिस कर्मी को धक्का देकर खेत और खाइयां फांदते हुए फरार हो गया था।

आरोपी को पकड़ने के लिए ली गई ड्रोन की मदद

उसके बाद से पुलिस और पीएसी ने कलक्ट्रेट के नीचे बेतालेश्वर से लेकर पूरे क्षेत्र का चप्पा-चप्पा छान मारा। शुक्रवार को गहरी खाइयों, नदी, नालों और जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला, मगर वह पकड़ा नहीं गया। उसकी तलाश के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई। नैनीताल पुलिस ने अपने क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग की।