अल्मोड़ा: अब नेपाली नागरिकों का भी होगा वैक़्सीनेशन, टीकाकरण शिविर होगा आयोजित


पूरे देश में कोरोना टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपना वैक़्सीनेशन करवा रहे हैं। जिसमें अब अल्मोड़ा जिले में नेपाली नागरिकों का भी टीकाकरण किया जाएगा।

नेपाली नागरिकों का सर्वे कर किया जाएगा चिन्हित-

जिसके लिए विभाग ने भी नेपाली नागरिकों के टीकाकरण के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिसमें नेपाली नागरिकों का सर्वे कर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। जिसमें उनकी सूची तैयार की जा रही है। वही अधिकारियों ने बताया कि नेपाली नागरिकों को चिन्हित कर उन्हें परिचय पत्र मुहैया कराया जाएगा।

लगाया जाएगा टीकाकरण शिविर-

अल्मोड़ा जिले में बड़ी संख्या में नेपाली मजदूर काम करते हैं, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान से नेपाली नागरिक वंचित थे। जिसके बाद अब इनका भी टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए शिविर आयोजित कर टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें जिला मुख्यालय समेत 11 ब्लॉकों में शिविर लगाया जाएगा।