अल्मोड़ा: अब जिला मुख्यालय में भातखंडे और एचएम में होगा वैक़्सीनेशन


आज से उत्तराखण्ड राज्य में स्कूल खुलने वाले है। वही कोरोना टीकाकरण अभियान भी जारी है। जिसमें टीकाकरण के लिए रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में केंद्र बनाया गया था जो अब बंद कर दिया गया है।

भातखंडे और एचएम में लगेगा कोरोना का टीका-

जिसके बाद रविवार को जाखन देवी स्थित भातखंडे संगीत महाविद्यालय में लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें जानकारी के अभाव में बेहद कम लोग केंद्र में टीका लगाने पहुंचे। वही अब भातखंडे और एचएम में ही टीकाकरण किया जाएगा।

जनवरी से शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान-

टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी।  तब टीकाकरण के लिए केंद्र बेस और जिला अस्पताल बने थे। जिसके बाद अस्पताल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए विभाग की ओर से बेस को होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा और जिला अस्पताल के टीकाकरण को रैमजे में शिफ्ट कर दिया गया।