October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रामनगर में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप, जाने इसके बारे में

नैनीताल:   रामनगर में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला जो आज तक कभी नजर नहीं आया । इस अनोखे सांप को  सांप का शिकारी करने वाला कहा जाता है ।  यह सांप  रामनगर के  ढिकुली गांव में नजर आया । स्नेक संस्था की टीम ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल छोड़ दिया है ।

30 सालों में नहीं दिखा ऐसा सांप

रविवार को ढिकुली के एक होटल में सांप घुस गया । जिसके बाद स्नेक संस्था को जानकारी मिलने के बाद  वह अपनी टीम के साथ पहुंचे ।  सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि यह दुर्लभ प्रजाति का  सांप हैं । यह  काफी जहरीला होता है । उन्होंने बताया कि हज़ारों साँपों का रेस्‍क्‍यू किया पर ऐसा सांप नहीं मिला, 30 साल में  रामनगर में इस तरह का सांप नहीं देखने को मिला ।

रात में अन्य साँपों को बनाता अपना शिकार

इस सांप के शरीर पर काले व पीले बैंड (पट्टे) बने होने की वजह से इसे पहचान कर  पाना बहुत  आसान है । इस सांप के काटे जाने के मामले बहुत ही कम सामने आते हैं। सांप की लंबाई पांच फिट दो इंच है ।सांप के शरीर में 33 पट्टी काली व 33 पट्टी पीली रंग की है। यह सांप अक्सर रात को ही अंधेरे में बाहर निकलता है। दिन में यह सांप छिपा रहता है। और रात को अन्य साँपों को अपना शिकार बनाता है ।

error: Content is protected !!