अल्मोड़ा: जागेश्वर के पुजारियों ने सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर कार्यवाही की मांग करते हुए किया प्रर्दशन

अल्मोड़ा का जागेश्वर मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। इस मंदिर में देश विदेश से लोग दर्शन के लिए आते है। जिसमें सैलिब्रिटी और बड़े नेता लोग भी शामिल हैं। जिसमें इन्हें वीआईपी छूट दी जाती है। वही बीजेपी सांसद के मंदिर प्रबंधक के साथ अभद्रता का मामला भी जोर पकड़ने लगा है। वीवीआईपी, वीआईपी व्यवस्था खत्म करने, शस्त्र के जाने पर रोक लगाने और सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर प्रतिबंध लगाने समेत कई मांगों को लेकर पुजारियों ने धरना प्रदर्शन किया।

संसदीय सदस्यता निरस्त करने की मांग-

जिसमें सांसद कश्यप के कृत्य पर आक्रोश जताते हुए संसदीय सदस्यता निरस्त करने की मांग उठाई। वही कहा गया है कि मंदिर में वीआईपी को नियम विरुद्ध तरीके से तवज्जों मिलने से आम भक्तों की आस्था पर फर्क पड़ रहा हैं। आये दिन वीआईपी जागेश्वर पहुंचते हैं। दबाव में प्रशासन उन्हें मंदिर में विशेष पूजा की छूट देता हैं। ऐसा पक्षपात करने पर हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी।

इस दौरान यह लोग रहे शामिल-

इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में पुजारी प्रतिनिधि भगवान भट्ट, पंडित कमल भट्ट, दीपक भट्ट, कैलाश भट्ट, आनंद भट्ट, विनोद भट्ट, हंसा दत्त भट्ट आदि पुजारी शामिल रहे।