अल्मोड़ा: अब नहीं लगाना पड़ेगा महानगरों के चक्कर, इन रोगों का इलाज अब नगर के इस हॉस्पिटल में होगा संभव

जिले में इलाज की राह देखने वालों लोगों को अब शहर -शहर नहीं भटकटना होगा। दुर्गे की पथरी, पेशाब की नली की पथरी, प्रोटेस्ट, पेशाब की नली समेत विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रस्ति मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें इसके उपचार के लिए महानगरों की दौड़ नहीं लगानी होगी। नगर स्थित जीवन ज्योति हास्पिटल में दूरबीन विधि (एंडोयूरोलॉजी) से दुर्गे की पथरी, पेशाब की नली की पथरी, प्रोटेस्ट, पेशाब की नली की सिकुड़न और किडनी से संबंधित मरीजों के दूरबीन विधि से आपरेशन किए जा रहे हैं। अस्पताल में अब तक 11 मरीजों का इस विधि से आपरेशन सफलतापूर्वक कर दिए गए है।

आधुनिक सुरक्षित और दर्द रहित सर्जरी होगी

अस्पताल की प्रबंधक डॉ. विनीता जोशी ने बताया कि एंडोयूरोलॉजी (दूरबीन विधि) से आपरेशन एक आधुनिक सुरक्षित और दर्द रहित सर्जरी है। जिसमें लैप्रोस्कोप, लैप्रोस्कोपिक कैमरे, सी आर्म के उपयोग से विडियोस्क्रीन में देखकर वरिष्ठ यूरोसर्जन बीमारी की जांच करते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दूरबीन विधि से ज्यूला गांव के रहने वाले मोहन सिंह (70), मटीना के रतन सिंह (65), ज्यूड़ कफून के हरीश सिंह, रानीखेत के नंदन सिंह का प्रोस्टेट का आपरेशन, रानीखेत की खिमुली देवी (55), खौड़ी गांव की भागुली देवी, दर्पण सिंह के गुर्दे की पथरी का आपरेशन, दन्यां के राहुल के पेशाब नली की पथरी का आपरेशन दूरबीन विधि से किया गया। धारानौला के मुनीर अहमद की किडनी पथरी की वजह से खराब हो गई थी। उन्होंने बताया कि जीवन ज्योति हास्पिटल मरीजों को आधुनिकतम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।  अब मरीजों को इसके लिए महानगरों में जाने की जरुरत नहीं है।