अल्मोड़ा: निर्माणाधीन सड़क में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने की शिकायत पर मंगलता त्रिनैली मोटर मार्ग का एसडीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

धौलछीना:  निर्माणाधीन मंगलता-त्रिनैली मोटर मार्ग में घटिया निर्माण सामग्री के वायरल वीडियों और ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने अधिकारियों के साथ को मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। पीएमजीएसवाई के अधिकारियों और संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी।

सड़क निर्माण में मानकों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है

   दरअसल, ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क निर्माण में मानकों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। सड़क में ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर रहा है। सड़क कटान के मलबे से ग्रामीणों के पैदल रास्ते, पेयजल लाइन, नौले, मंदिर आदि भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ओर डीएम को ज्ञापन भेजकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच करवाए जाने की मांग की थी।

ग्रामीणों की क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिये

एसडीएम सदर गोपाल चौहान ने पीएमजीएसवाई के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार के साथ मौके पर सड़क का निरीक्षण किया। अधिकारियों और ठेकेदार को सड़क के मलवे से ग्रामीणों की क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिये। उन्होंने ठेकेदार को मानकों का उल्लंघन करने पर भुगतान रोकने की चेतावनी दी। एसडीएम ने सड़क के मलबे से क्षतिग्रस्त  हनुमान मंदिर का भी स्थलीय निरीक्षण किया।

ये रहे मौजूद

अधिशासी अभियंता ज्ञानेश चंद्र, कनिष्ठ अभियंता दयाशंकर बडोनी, सहायक अभियंता किरण उनियाल, अपर सहायक अभियंता गिरीश चंद्र, हरि सिंह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, राजस्व उपनिरीक्षक पंकज शर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पप्पू बिष्ट, राजेंद्र सिंह, भगवान सिंह, दीवान सिंह, गोकुल सिंह, गोपाल राम, दीपक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।