June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: UPWWA की पहल पर पुलिस परिवार के छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं ने पेन्टिंग/कविता/स्लोगन/नाटक आदि द्वारा नशे से दूर रहने का दिया संदेश

 2,347 total views,  2 views today

नशा एक बुरी आदत है जो मनुष्य को अंधेरे के दलदल में धकेलती है। इसके बावजूद भी लोग नशे का सेवन करते हैं और अपना भविष्य बर्बाद करते हैं। वही अल्मोड़ा जनपद में चल रहे ड्रग्स जागरूकता अभियान के अन्तर्गत उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर उत्तराखण्ड की अध्यक्ष डाॅ0 अलकनन्दा अशोक के निर्देशन में  हेमा बिष्ट जिलाध्यक्ष उपवा द्वारा पुलिस परिवार के छात्र-छात्राओं/परिवार के सदस्यों एवं बच्चों के मध्य ड्रग्स जागरूकता ऑनलाईन पेन्टिंग/कविता/स्लोगन/नाटक आदि बनवाकर समाज को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया।

बच्चों ने नशामुक्त करने का दिया संदेश-

जिसमें बच्चों द्वारा खूब बढ़-चढ़ कर विभिन्न माध्यमों से नशे से दूर रह कर पूरे भारत को नशामुक्त करने का संदेश  दिया गया। वही पुलिस परिवार ने अपनी कला से समाज को नशा मुक्त रखने एवं अपने आस-पास हो रहे नशे से सचेत रहने हेतु बहुत शानदार चित्रकारी की गयी।