1,610 total views, 2 views today
आज जिलाधिकारी के आदेश पर धारकीतूनी मार्ग पर नेशनल हाईवे पर आपदा के समय में टूटने की कगार पर होने वाले वृक्षों को कटवाने के लिए नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा नेशनल हाईवे वन विभाग एवं राजस्व की टीम को भेजा गया। जिसमें उनके द्वारा देखा गया कि यह वृक्ष अत्यंत खतरनाक स्थिति में है, जिसको जिलाधिकारी द्वारा तत्काल रुप से खतरनाक वृक्ष कटवाने के लिए इन चारों विभागों को आदेश किया गया। जिसमें इन चारों विभागों द्वारा संयुक्त रुप से इन पेड़ों के कटवाने का कार्य आरंभ कर दिया गया।
यह लोग रहे उपस्थित-
इस कार्य में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद नेशनल हाईवे की कनिष्क अभियंता कनिष्ठ अभियंता पूजा बिष्ट वन विभाग की फॉरेस्टर इंद्रा मर्तोलिया, किरण तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोचन जोशी लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह(मोनू) नगरपालिका के रूप सिंह, गिरजा भूषण पंत आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
कपकोट: विधायक सुरेश गढ़िया ने किया 9 करोड़ 96 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल पम्पिंग योजना का विधिवत भूमि पूजन
नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अवकाश के दिन रखी परीक्षा में किया बदलाव, देखें नई तिथि
बागेश्वर: एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत जन सेवा थीम पर लगेंगे बहुउद्देशीय शिविर व चिकित्सा शिविर