अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा गंगनाथ मंदिर के पास बलधोटी में जी0बी0 पंत पर्यावरण संस्थान कटार मल एवं एसएसबी अल्मोड़ा के संयुक्त प्रयासों से वसुधा वंदन कार्यक्रम में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

उपस्थित रहे
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के प्रकाश चंद जोशी, जी बी पंत पर्यावरण संस्थान के निदेशक नौटियाल, एसएसबी अल्मोड़ा के उपमहानिरीक्षक डीएन बाम्बे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रघुनाथ चौहान, पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी तथा जी बी पंत पर्यावरण संस्थान से अधिकारीगण एवं शोधार्थी तथा वैज्ञानिक, नगर पालिका की ओर से नगर सभासद मनोज जोशी, राजेंद्र तिवारी, सचिन आर्य, सौरभ वर्मा, जगमोहन बिष्ट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।