अल्मोड़ा: वित्त समावेश गौरव दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएससी केंद्र जाकर सरकार की लाभकारी योजनाओं के उद्देश्यों की जानकारी जनता को दी

अल्मोड़ा में आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में आज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा संगठन के माध्यम से चलाये जा रहे अंत्योदय आदर्श वाक्य और सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत वित्त समावेश गौरव दिवस में सीएससी केंद्र में जाकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई इन तीनों योजनाओं में जनधन खाते के माध्यम से आम आदमी जीवन बीमा व दुर्घटना बीमा व पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकता है

देश में करोड़ों लोग निम्न योजनाओं का उठा रहे हैं लाभ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक गोविंद सिंह पिलख्वाल ने कहा कि समाज के निम्न व मध्यम वर्ग के 18 से 50 आयु वर्ग के व्यक्ति ₹ 330 सालाना में जीवन बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वही 10 से 70 आयु वर्ग के व्यक्ति ₹12 सालाना में दुर्घटना बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के लोग अटल पेंशन के माध्यम से पेंशन योजना में शामिल हो सकते हैं। जिससे समाज में आम लोगों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्राप्त हो सकता है तथा इन योजनाओं के माध्यम से आज देश में करोड़ों लोग इसका लाभ ले रहे हैं।

अंत्योदय श्रेणी के व्यक्तियों को लाभ देने के उद्देश्य से योजनाएं चलाई

उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इस योजना से जुड़ कर सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्राप्त करें इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि भारत की जनता पार्टी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलकर समाज के अंतिम छोर पर बैठे अंत्योदय श्रेणी के व्यक्तियों को लाभ देने के उद्देश्य से यह योजनाएं चलाई हैं।

कार्यक्रम में शामिल रहे

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बंशीलाल कक्कड़ ने अटल पेंशन योजना के लाभार्थी हिमांशु बिष्ट को बैज पहनाकर सम्मानित किया कार्यक्रम में प्रदेश सह संयोजक गोविंद सिंह पिलख्वाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री लीला बोरा, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवीर आर्य, जिला संयोजक गोविंद मटेला, अजय वर्मा, बंसीलाल कक्कड़, कृष्ण बहादुर सिंह, मनीष जोशी, चंदन लाल टम्टा ,मंडल महामंत्री मदन बिष्ट ,ललित जोशी ,आशीष गुरुरानी, रवि शैली, निखिल टम्टा, हिमांशु बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।