दिनांक 09 मई, 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के उदय शंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा, अल्मोडा में अन्तर्गत गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर के जन्म दिवस के अवसर पर गुरूदेव टैगोर का 161 वाँ जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज एवं संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से राजीव मुकोउपाध्याय नई दिल्ली के दल द्वारा गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर के जीवन पर आधारित रवीन्द्र संगीत पर प्रस्तुति दी गयी एवं स्थानीय सांस्कृतिक दल द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत
किये गये।
कुमाँऊ क्षेत्र के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के छायाचित्रो एवं जीवन परिचय की प्रर्दशनी लगाई गई
कार्यक्रम में पं० गोविन्द बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कुमाँऊ क्षेत्र के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के छायाचित्रो एवं जीवन परिचय की प्रर्दशनी लगाई गई जिसका स्थानीय जनता तथा कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा काफी संख्या में अवलोकन किया गया एवं सराहा गया।
शैक्षिक जन जाग्रता कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया गया
कार्यक्रम का संचालन मीता उपाध्याय तथा कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ० चन्द्र सिंह चौहान, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी, अल्मोडा द्वारा श्रोताओं को आजादी के अमृत महोत्सव व संस्कृति विभाग, अल्मोड़ा द्वारा किये जा रहे शैक्षिक जन जाग्रता कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराते हुए एवं उसमें प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में के० एन० तिवारी (डी०डी०ओ०, अल्मोडा) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाषाविद् देव सिंह पोखरिया, योगेन्द्र कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, अल्मोडा, वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी जी. शके० एन० द्विवेदी, सहायक कार्यक्रम अधिशासी, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज, संस्कृति विभाग के समस्त कर्मचारी तथा वीरशिवा, होली ऐन्जिल्स पब्लिक स्कूल, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मन्दिर, बालिका निकेतन बख, अल्मोड़ा के सैकड़ों बच्चों सहित उनके अध्यापकों की गरिमामय उपस्थिति रही।