आज विश्व पर्यावरण दिवस है। आइये संकल्प लेते हैं कि हर व्यक्ति एक पौधा लगाएं, जिससे आज पौधा लगाकर कल बेहतर हो। इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
पुलिस लाईन अल्मोड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन-
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज दिनांक. 05/06/2021 को पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए पुलिस लाईन अल्मोड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हरेला पर्व तक चलेगा कार्यक्रम-
यह कार्यक्रम 16 जुलाई हरेला पर्व तक लगातार चलेगा। आज इसी क्रम में जनपद के सभी थानो/चौकी प्रभारियों एवं कर्मचारी गणों द्वारा थाना परिसर एवं आस-पास कई फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता निभाई गयी। नींबू, बाॅस, जामुन, उतीस, बाॅज, मोरपंखी, खुमानी, रीठा, अमरूद आदि फलदार एवं छायादार लगभग 2000 से अधिक वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में यह रहे मुख़्य अतिथि-
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललित पाण्डे निदेशक सेवा निधि पर्यावरण शिक्षा संस्थान जाखनदेवी (पद्मश्री अवार्ड से अलंकृत) का एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
पर्यावरण को हरा भरा रखने और वृक्षारोपण किये जाने हेतु किया गया जागरूक-
ललित पाण्डे द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा रखने हेतु सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान ललित पाण्डे जी एवं पंकज भट्ट एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन परिसर में छायादार एवं फलदार पेड़ लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। साथ ही समस्त सम्मानित जनता को पर्यावरण सुरक्षित रखने हेतु अधिक से अधिक पेड़-पौंधे लगाने की अपील की है।
पुलिस लाईन परिसर में 250 पेड़ो का किया वृक्षारोपण-
इस कार्यक्रम में मातवर सिंह रावत पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, राजीव कुमार पुलिस उपाधीक्षक संचार, जीतेन्द्र पाठक, कमल कुमार पाठक निरीक्षक एलआईयू, निरीक्षक भूपेन्द्र बृजवाल वाचक सहित अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारियों से पुलिस लाईन परिसर में 250 पेड़ो का वृक्षारोपण किया गया।