अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बारिश का दौर चल रहा है। कभी बारिश तो कभी हल्की धूप का दौर चल रहा है।
यह सड़के बंद
मिली जानकारी के अनुसार बारिश के बाद मलबा और बोल्डर गिरने से चार ग्रामीण सड़कें जबकि पुल टूटने से एक स्टेट हाईवे बंद है। इससे 12 हजार से अधिक की आबादी परेशान है। सौंधार-पनुवाद्यौखन, थला मनराल-भ्याड़ी, चेलछीना-चोपड़ा, मंगलता-त्रिनैली, रानीखेत-खैरना-रामनगर बंद है। रानीखेत- खैरना-रामनगर हाईवे पर मोहान के पास पुल टूटने से आवाजाही लंबे समय से ठप है। ग्रामीण सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं।