अल्मोड़ा: अग्निवीर भर्ती रैली में तीसरे दिन एक हजार युवाओं ने लिया हिस्सा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रानीखेत में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है। यहां कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती तीसरे दिन अल्मोड़ा जिले की रानीखेत और बागेश्वर जिले के बागेश्वर, सोमेश्वर तहसीलों के युवाओं ने दौड़ लगाई। लगभग एक हजार युवाओं ने दौड़ लगाई। इसके बाद अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षा भी हुई।

अग्निवीर भर्ती रैली में एक हजार लोगों ने लिया हिस्सा

एआरओ अल्मोड़ा की ओर से अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन बागेश्वर, सोमेश्वर, रानीखेत तहसीलों के लगभग एक हजार अभ्यर्थियों ने रैली में हिस्सा लिया। युवक दौड़ लगाने के लिए सुबह से मैदान के बाहर मौजूद थे। पुलिस और प्रशासन के नेतृत्व में व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई थी।संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन भी लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए थे।

अग्निवीर के बाद दो और रैलियां जुलाई पहले पखवाड़े में रानीखेत में की जाएंगी आयोजित

सेना भर्ती अधिकारियों ने बताया कि रानीखेत में चल रही मौजूदा अग्निवीर भर्ती रैली के बाद पूरे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के युवाओं के‌ लिए नर्सिंग असिस्टेंट, तथा सिपाही फार्मा के पदों पर चयन के लिए दो और भर्ती रैलियां जुलाई पहले पखवाड़े में रानीखेत में ही आयोजित की जाएंगी।