अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में श्री लक्ष्मी भंडार हुक़्क़ा क्लब के तत्वावधान में ओपन मैत्री कैरम प्रतियोगिता जारी है।
मैचों का परिणाम
जिसमें कल देर शाम तक खेले गए मैचों में हसन- मनोज की जोड़ी ने गौरीशंकर – अनिल की जोड़ी को 12-29 के अंतर से हराया, वही दूसरे नजदीकी मुकाबले में चंद्रेश- हरषु की जोड़ी को रमन- बॉम्बे की जोड़ी ने 30-28 के अंतर से हराकर विजय प्राप्त की। वही दिन के तीसरे मुकाबले में चंदन- यश की जोड़ी अजय- भारत की जोड़ी ने 31-27 के अंतर से विजय प्राप्त की। चौथे मुकाबले में यशवंत सिंह पंवार व संतोष साह की जोड़ी को रोहित वर्मा व अमित की जोड़ी ने 29-27 के अंतर से हराकर विजय प्राप्त की। पांचवे मुकाबले में शहनवाज अनुज की जोड़ी को शुशील साह की जोड़ी के नही पहुँचने पर अगले दौर में प्रवेश दिया गया। मैचों में निर्णायक के रूप में अनिल बिष्ट, शरद कन्नौजिया, रोहित साह, कंचन बिष्ट, अभय साह, सचिन, व स्कोरर की भूमिका में राजेंश साह रहे।
दर्शकों में भी उत्साह
टूर्नामेंट के संयोजक विनीत बिष्ट ने कहा कि बुधवार से दूसरे दौर के मैच खेले जाएंगे। वही प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियो व दर्शकों में काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि कैरम प्रतियोगिता के माध्यम से अल्मोड़ा शहर के अच्छे खिलाड़ियो का प्रदर्शन स्थानीय दर्शकों को देखने को मिल रहा है।
यह लोग रहें उपस्थित
प्रतियोगिता के दौरान ललित मोहन साह, दीप वर्मा, चंद्रेश थापा, अजय साह, विनय वर्मा, कपिल सहगल, इंदर सिंह बिष्ट,महेंद्र नेगी,परिक्षित साह, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।