अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अब जिले के उद्यमी आसानी से अपने उत्पादों को दुनिया के किसी भी कोने तक भेज सकेंगे। प्रधान डाकघर में संचालित निर्यात केंद्र ने इसकी राह आसान बनाई है। जिले में निर्यात केंद्र खुलने से उद्यमियों को कस्टम क्लियरेंस के लिए अब दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
इसके माध्यम से उद्यमी घर बैठे अपने उत्पादों को आसानी से विदेशों में पहुंचा सकेंगे
अल्मोड़ा प्रधान डाकघर में निर्यात केंद्र का संचालन शुरू हुआ है, इससे जिले के उद्यमियों को अब अपने उत्पादों को विदेशों में भेजने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। डाक विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कर उत्पादक रिटेल और थोक की ऑनलाइन बुकिंग कर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सकेंगे। अब तक उद्यमियों को उत्पादों को निर्यात करने के लिए जरूरी कस्टम क्लियरेंस के लिए दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ रही थी, जिसमें उनका धन और समय बर्बाद हो रहा था। अब वे स्थानीय स्तर पर अपने उत्पादों की पहुंच आसानी से विदेशों तक बना सकेंगे।
बेहद कम समय में उत्पाद विदेशों तक पहुंचेंगे
प्रधान डाकघर में निर्यात केंद्र के माध्यम से पार्सल को सीधे संबंधित विदेशी डाकघर तक भेजा जाएगा। बेहद कम समय से उत्पाद विदेशों तक पहुंचेंगे। कस्टम क्लियरेंस होने से पार्सल वापस आने की समस्या से उन्हें जूझना नहीं पड़ेगा।
एक उद्यमी ने किया है पंजीकरण
अल्मोड़ा में निर्यात केंद्र का लाभ देने के लिए डाक विभाग के पोर्टल पर वर्तमान में एक उद्यमी ने अपना पंजीकरण कराया है। डाक विभाग के मुताबिक पोर्टल पर पंजीकरण कर जिले के अन्य हस्तशिल्पी और उद्यमी भी इसका लाभ उठाकर विदेशों में अपना उत्पाद बेच सकते हैं। प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक आरके बिनवाल का कहना है कि डाक विभाग ने जिले के उद्यमियों के उत्पादों को विदेशों में भेजना आसान बना दिया है। प्रधान डाकघर में निर्यात केंद्र स्थापित होने से अब उन्हें दिक्कतों से नहीं जूझना पड़ेगा। वर्तमान में एक उद्यमी ने अपना पंजीकरण कर लिया है।