अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर “ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन” जारी है।
आंदोलन जारी
मिली जानकारी के अनुसार इसी क्रम में “ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन” गुरूवार आठवें दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन के तहत भूपाल सिंह बोरा, पार्वती मिश्रा और दिनेश पालीवाल ने आमरण अनशन शुरू किया। इनके अलावा दो लोगों ने मौन सत्याग्रह और 15 आंदोलनकारी क्रमिक अनशन पर बैठे। आंदोलन स्थल पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पंहुचे। जानकारी के अनुसार आंदोलनकारी हीरा सिंह पटवाल ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे स्वयं को गोली मार लेंगे। इस बयान के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। आंदोलन स्थल पर पुलिस बल तैनात हैं।
दी यह चेतावनी
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बावजूद आंदोलनकारियों ने धरना समाप्त करने से साफ इंकार कर दिया। कहा कि जब तक धरातल पर कार्य शुरू नहीं हो जाता, आंदोलन जारी रहेगा।