अल्मोड़ा: “ऑपरेशन मुक्ति”  भिक्षा नहीं, शिक्षा दें”, AHTU/ऑपरेशन मुक्ति टीम की बाल भिक्षावृत्ति के विरूद्ध खास मुहिम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में भारी AHTU निरीक्षक जानकी भंडारी के नेतृत्व में जनपद स्तर पर “ऑपरेशन मुक्ति अभियान” भिक्षा नहीं शिक्षा दे” अभियान में जनपद की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा सत्यापन/चिन्हिकरण की कार्यवाही की जा रही हैं।

पुलिस का अभियान

जिसमे लोधिया, चौसली, बरसीमी , करबला में लोगों को बाल भिक्षावृत्ति से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। जागरूकता अभियान चलाकर अवगत कराया गया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की मुख्य धारा से बच्चों को जोड़कर  अग्रणी  बनाना हैl  लोधिया क्षेत्र में एक बालक का चिन्हीकरण किया गया है, जिसका  स्कूल में दाखिला नव शैक्षणिक सत्र में किया जाएगा तथा आंगनबाड़ी केंद्र बद्रेश्वर में जाकर पूर्व में दाखिल किए गए बच्चों का भौतिक सत्यापन किया गया l

ऑपरेशन मुक्ति टीम रहीं शामिल

1.हे0कानि0 अनिल कुमार
2.हे0कानि0 दीपक पांडे
3.कानि0 जगदीश मेहता
4.म0कानि0 मोनिका जोशी