उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब सभी छोटे अस्पतालों को टेली मेडिसिन से जोड़ा जाएगा और इससे मरीजों को खास इलाज की सुविधा मिलेगी।
जुटाई जा रही सुविधाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक टेली मेडिसिन सेवा से मुख्य रूप से जिला अस्पताल और उपजिला अस्पताल जुड़े हैं। कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इसके तहत इलाज की सुविधा उपलब्ध है। जिससे दूर दराज के मरीजो को काफी दिक्कते होती थी। जिसके बाद अब मरीजों की समस्या को देखते हुए राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी टेली मेडिसिन सेवा से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए अस्पतालों में सुविधाएं ली जा रही हैं और फिर राज्य के मेडिकल कॉलेजों से इन्हें जोड़कर मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी।