अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में आज शुक्रवार को ब्लड बैंक का उद्घाटन हो गया है।
ब्लड बैंक का उद्घाटन
इसके साथ ही आज सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान में ब्लड बैंक का संचालन शुरू हो गया है। मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक खुलने से खासकर इमरजेंसी के समय मरीजों को काफी राहत मिलेगी। मरीजों को इधर उधर अब भटकना नहीं पड़ेगा।
प्रथम दिवस में 18 यूनिट रक्त लिया गया
इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से ब्लड बैंक का शुभारंभ किया। शुभारंभ मौके पर 39 स्वैच्छिक रक्तदाताओं का पंजीकरण किया गया। जिनमें 25 रक्तदान के लिए योग्य पाए गए और प्रथम दिवस में 18 यूनिट रक्त लिया गया।
रहें मौजूद
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, नोडल प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अनिल पांडे, रक्त केंद्र प्रभारी आशीष जैन, हेम बहुगुणा, राजा खान, ललित लटवाल आदि मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहे।