अल्मोड़ा: वेतन को लेकर रोडवेज कर्मियों में आक्रोश, दो घंटे का किया कार्यबहिष्कार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ लंबित दो माह के वेतन का भुगतान नहीं होने से रोडवेज कर्मियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते नाराज कर्मचारी मंगलवार को भी दो घंटे कार्यबहिष्कार पर डटे रहे।

आंदोलन की चेतावनी दी-

कर्मचारियों ने कहा कि दो माह से वेतन नहीं मिलने से परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो रहा है। वहीं करीब चार दिनों से कर्मचारी दो घंटे कार्यबहिष्कार पर है। बावजूद इसके निगम प्रबंधन की ओर से वेतन भुगतान के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रहीं है। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कर्मचारियों ने एक स्वर में लंबित वेतन का एकमुस्त भुगतान की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

यह लोग रहे मौजूद-

यहां शाखा अध्यक्ष गोविंद प्रसाद टम्टा, शाखा मंत्री रामदत्त पपनै,सुरेश नेगी, रमेश जोशी, भगवती नेगी आनंदी शुक्ला, रोहित, जीवन समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।