दिनांक 22 फरवरी 2022 से 23 फरवरी 2022 को अल्मोड़ा की होनहार (ताइक्वांडो खिलाड़ी) कनिष्का भंडारी ने( इंटर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता) जोकि द्रोण कॉलेज , रुद्रपुर में प्रतिभाग कर रही है । कॉलेज एवं जिला अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है।
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए कर रही है तैयारी:
कनिष्का भंडारी के ताइक्वांडो कोच कमल कुमार बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी इसी माह ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान स्वर्ण पदक जीतकर सुनिश्चित करेगी इस विश्वास के साथ प्रतिभाग कर रही है।
तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता है कनिष्का भंडारी:
अपने प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट के प्रशिक्षण एवं कुशल नेतृत्व सफल निर्देशन में कनिष्का भंडारी तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता अब तक कई राज्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर स्वर्णिम सफलता अर्जित कर चुकी है।
कनिष्का भंडारी ताइक्वांडो की प्रतिभावान एवं मेहनती छात्रा है:
कनिष्का भंडारी ताइक्वांडो की प्रतिभावान एवं मेहनती व अनुशासित शिष्या है यह जानकारी देते हुए कमल कुमार बिष्ट ने कहा कनिष्का भंडारी आगामी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी और निश्चित ही सफलता अर्जित करेगी।
सभी ने दी शुभकामनाएं:
कनिष्का भंडारी की इस सफलता पर पूर्व विधायक,कैलाश शर्मा, मानस पब्लिक स्कूल की( प्रधानाचार्य) मंजू बिष्ट, रणजीत सिंह भंडारी, (कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा )की संयोजक, ज्योति सतवान, कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र, पार्टी उपाध्यक्ष दीपक कांत पांडे, संरक्षक निरंजना पांडे, लियाकतअली, गिरीश मल्होत्रा कुलपति, एन एस भंडारी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी