गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम धनियाकोट के चौक बाजार में कुछ अराजक तत्वों द्वारा देर रात एक स्कूटी पर आग लगा दी गयी, वही 2 अन्य वाहनो पर भी तोड़ फोड़ की खबर सामने आयी है ।
सभी अराजक तत्वो को पकड़ने की मांग की
सुबह जैसे ही इसकी सूचना ग्राम सभा के लोगो को मिली तो ग्राम सभा मे लोगो द्वारा इसकी सूचना बेतालघाट थाने में दी गयी, वही उन सभी अराजक तत्वो को पकड़ने की मांग की गई, वही मौके की सूचना मिलते ही बेतालघाट थाने से पुलिस के जवान मौके पर पहुँचे तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
जमा की गई लकडियो को भी अज्ञात लोगों द्वारा जला दिया गया
वही तल्लाकोट के प्रधानपति जगमोहन सिंह जलाल ने बताया कि कल शाम के समय उन्होंने अपना वाहन रोज की तरह बाजार के बगल में खड़ा किया हुआ था जिसके बाद वह घर चले गए, जब सुबह देखा तो पान सिंह की स्कूटी पूरी तरह जल रखी थी तथा उनकी कार में तथा एक बची सिंह की बाइक में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ फोड़ की गई थी, वही बादरकोट में महिलाओं द्वारा जमा की गई लकडियो को भी अज्ञात लोगों द्वारा जला दिया गया । जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बेतालघाट थाने में दी गई ।
वही उन्होंने आगे कहा कि बेतालघाट ब्लॉक का धनियाकोट, मल्लाकोट, तल्लाकोट तथा बादरकोट एक शान्त ग्राम सभा है जिसमे इस तरह की घटना होने प्रशासन पर भी सवाल खड़े करते है, वही उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा पुरानी दुश्मनी या शराब के नशे में ऐसा कार्य किया गया है उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग की है ।
आरोपी को पकड़ने की मांग
वही मल्लाकोट के ग्राम प्रधान प्रतिनधि हरीश सिंह, बादरकोट के प्रधान लाभांशु पिनारी, तथा तल्लाकोट के प्रधानपति जगमोहन सिंह जलाल ने आरोपी को पकड़ने की मांग की है ।
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वही बेतालघाट के एसओपी व सतीश शर्मा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा ।