अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दो सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कार्मिकों में रोष है।
सरकार के खिलाफ धरना देकर की जमकर नारेबाजी
जिसको लेकर आज शनिवार को कार्मिकों ने नगर के मालरोड स्थित शिखर तिराहे से चौघानपाटा तक विरोध जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ धरना देकर जमकर नारेबाजी की। गांधी पार्क स्थित धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि जिस समय लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। उस समय कर्मचारियों ने कोराना काल में जान की परवाह किए बिना पूरे मनोयोग से सेवा की। लेकिन अब कर्मचारी मानदेय तक को तरस गए है। कहा कि पद सृजन नहीं होने से कर्मचारियो को तीन माह का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। जिससे कर्मचारियों को परिवार के लानन पोषण में परेशानी झेलनी पड़ रही है। कहा कि पांच दिनों से कर्मचारी आंदोलनरत है। पूरी तरह से कार्य बहिष्कार पर डटे है। लेकिन इसके बाद भी उनकी कोइ सूध नहीं ले रहा है।
दी यह चेतावनी
जिस पर जल्द वेतन का भुगतान और पदों को सृजित करने की मांग उठाई। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन ओर भूख हड़ताल की चेतावनी दी।
रहें मौजूद
इस मौके पर सुशील कुमार, हरीश सिंह चौहान, विनोद कनवाल, मोहित रौतेला, सूरज, अंकित, महेंद्र कनवाल, रोहित, दीपमाला, रीता, सपना, भावना, रेखा, सुनीता, गौरव, विवेक, ज्योति, विरेंद्र, प्राची, पंकज कुमार, राजकुमार, भूपेंद्र आर्या, संजय, चंदन, हेमा, रंजना, दया, कमला, रेखा, शांति देवी, प्रेमा बिष्ट, रुचि, भगवंत बिष्ट, लीलाधर, मंजू, गोपाल, बबीता व खीम सिंह आदि लोग मौजूद रहें।