पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कल अल्मोड़ा जिले के मर्चुला में आयोजित एक कार्यक्रम में कौतिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और पहाड़ी उत्पादों की सराहना की।
प्रदेश में स्थानीय उत्पादों और संस्कृति को प्रोत्साहित करने वाली फिल्म नीति तैयार की जा रही है
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ऐसी फिल्म नीति तैयार की जा रही है, जिसमें स्थानीय कलाकारों का सहयोग लेने, स्थानीय उत्पादों, संस्कृति को दिखाने पर फिल्मों को ज्यादा प्रोत्साहन दिया जा सके।
फेस्टिवल में 40 फिल्मों को दर्शाया गया
इस फिल्म फेस्टिवल में 40 फिल्मों को दर्शाया गया, जिसमें 6 एनिमेटेड, 8 डॉक्यूमेंट्री, 16 शॉर्ट फिल्म और 10 फीचर फिल्म शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और पहाड़ी उत्पादों की सराहना की।