अल्मोड़ा: गर्भवतियों समेत अन्य मरीजों को रक्त जांच के लिए नहीं लगानी होगी लंबी दौड़

अल्मोड़ा के 26 पीएचसी सेंटरों में मिलने लगी गर्भवतियों समेत मरीजों को रक्त जांच की सुविधा
अब तक केवल तीन पीएचसी में होती थी रक्त की जांच, मरीजों को झेलनी पड़ती थी परेशानी।

पीएचसी में ही रक्त जांच की सुविधा:

जिले के पीएचसी में उपचार कराने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें रक्त जांच के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी होगी। पीएचसी में ही रक्त जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है। जिससे खासकर दुरस्थ और गर्भवतियों महिलाओं को राहत मिलेगी।

मरीजों और गर्भवती महिलाओं को नहीं लगानी पड़ेगी दौड़:

दरअसल, जिले में अब तक लैब तकनीशियनों की कमी के चलते केवल ताकुला, हवालबाग और ताड़ीखेत पीएचसी में ही मरीजों को रक्त जांच की सुविधा मिल रहीं थी। ऐसे में मरीजों को रक्त की विभिन्न जांचों के लिए खासकर दुरस्थ क्षेत्र के मरीजों और गर्भवतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मजबूरन मरीजों को रक्त जांच के लिए जिला मुख्यालय की या फिर निजी लैबों की दौड़ लगानी पड़ रहीं थी। लेकिन अब सरकार की ओर से चंदन डाग्योनिस्ट से करार के बाद जिले के 26 पीएचसी में मरीजों को रक्त जांच की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।

सैंपल लेकर लैब भेजे जा रहे हैं:

चंदन डाग्योनिस्ट की ओर से अस्पताल में रक्त जांच के लिए सैंपल लेकर लैब भेजे जा रहे है। जिससे मरीजों को रक्त जांच के लिए लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ रहीं है।