अल्मोड़ा के कई इलाकों में पानी की समस्या से जुड़ी ख़बर सामने आई है।नैथना देवी फेस-एक पंपिंग पेयजल योजना में बीते 12 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप चल रही है। इससे 60 गांवों के ग्रामीण पानी की किल्लत झेल रहे हैं।
पेजयल आपूर्ति बीते 6 अक्टूबर से बाधित चल रही
पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मासी-नैथना देवी फेस-एक पंपिंग पेयजल योजना से भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट ब्लॉकों के 60 गावों में पानी की आपूर्ति होती है। लेकिन योजना के स्टेज तीन में बिजली ट्रांसफार्मर फुंक जाने की वजह से पंपों का संचालन नहीं हो सका। इससे पेजयल आपूर्ति बीते 6 अक्टूबर से बाधित चल रही है।
ग्रामीण गधेरो से पानी ढोने को मजबूर
पानी की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण गधेरों से पानी ढोने को मजबूर हैं। जिसकी स्वच्छता का कोई पैमाना नहीं हैं। इससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि जल्द से दैनिक पीने के पानी व्यवस्था सुचारू नहीं हुयी तो जनता धरना-प्रदर्शन का रास्ता चुनेंगी।