अल्मोड़ा: जिले में लंबित सड़कों के निर्माण कार्यों को शीघ्र किया जाए पूरा, गुणवत्ता से न‌ हो कोई समझौता- अजय टम्टा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने सर्किट हाउस, अल्मोड़ा में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

दिए यह जरूरी निर्देश

जिसमें उन्होंने जिले में निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा की। बैठक के दौरान राज्यमंत्री ने जिले में लंबित सड़कों के निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधीक्षण अभियंताओं एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो सड़क निर्माण कार्य लंबित हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और सभी कार्य तय समयसीमा के भीतर पूर्ण हों। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में आ रही किसी भी प्रकार की बाधाओं को तुरंत दूर किया जाए, जिससे सुगम यातायात की सुविधा सुनिश्चित की जा सके। विशेष रूप से ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके।

रहें उपस्थित

इसके अलावा बैठक में नवनिर्वाचित नगर निगम अल्मोड़ा के मेयर अजय वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।