अल्मोड़ा: इंद्रा कॉलोनी में शराब बार खुलने की आशंका पर लोगों में आक्रोश, डीएम को दिया ज्ञापन, की यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर लोअर मालरोड स्थित इंद्रा कॉलोनी में शराब बार खुलने की आशंका को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है।

दिया ज्ञापन

जिस पर आज सोमवार को इस मामले में जनकल्याण समिति ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि लोअर मालरोड के पास बार खुलने की आशंका जताई जा रही है। इससे वार्ड वासियों में भारी रोष व्याप्त है। कहा कि पूर्व में भी यहां शराब बार खोलने के लेकर विरोध किया था।

दी आंदोलन की चेतावनी

साथ ही क्षेत्र में बार खुलने की अनुमति देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

रहें मौजूद
  
इस मौके पर जनकल्याण समिति के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, राजेश अल्मियां, दिनेश जोशी, पूरन सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह बघरी, भूपेंद्र सिंह अल्मिया, हरीश बिष्ट, गिरीश सिंह धर्मशक्तू, चंदन सिंह, तारा दत्त खुल्बे, मनोहर नेगी, श्याम सुंदर, चतेंद्र सिंह, दीप चंद्र, दीवान सिंह भाकुनी, दीवान धपोला, देवी दत्त तिवारी आदि लोग मौजूद रहें।