अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलछीना में उत्तरायण फाउंडेशन पपरशली तथा विधायक मनोज तिवारी के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
की गई यह जांचें
इस शिविर में 118 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में मरीजों की निशुल्क जांच तथा दवा वितरित की गई। गुरुवार को आयोजित शिविर में वरिष्ठ हार्ट सर्जन डॉ ओपी यादव ने हृदय आदि की समस्या से जूझ रहे लोगों को चिकित्सकीय परामर्श दिया साथ ही हृदय की बीमारी, हृदय को कैसे स्वस्थ रखा जा सकता है, दिल का दौरा पड़ने के लक्षणों के बारे में मरीजों को जानकारी दी। शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉक्टर उषा यादव, मनोचिकित्सक डॉक्टर आयुषी, डा वैशाली पांडे, डॉ लता देवडी, डॉ रेनू जोशी ने मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया तथा दवाइयां वितरित की। डॉक्टर के परामर्श पर शिविर में मुफ्त ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और ईसीजी की जांच भी की गई।
यह लोग रहें मौजूद
इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि वह भविष्य में भी ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के निशुल्क शिविर का आयोजन करते रहेंगे। इस दौरान डॉ संजीव शुक्ला, डॉ चंद्रशेखर पांडे, डॉ पूजा, डा मानसी, नेहा रावत, बबीता राधा मेहरा, कांग्रेस महामंत्री दिनेश पिलख्वाल, कुंदन पिलख्वाल ,भुवन पांडे, दरवान सिंह रावत, पुरन सुप्याल आदि लोग मौजूद रहे।