अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में लोगों ने आवारा जानवरों से निजात दिलाने के लिए विधायक से मुलाकात की।
आवारा जानवरों से निजात की मांग
जिस पर सोमवार को विधायक मदन बिष्ट से मुलाकात कर समस्याएं बताते हुए उचित निदान करने की मांग की। बताया कि आए दिन लावारिस जानवरों के एकाएक सड़क पर आने से हादसे हो रहे हैं। संकरी गलियों में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए आवाजाही करनी मुश्किल हो रही है। साथ ही विधायक से मिलने पहुंचे लोगों ने समस्या के समाधान के लिए गौसदन बनाने की मांग की।
की यह मांग
इस मौके पर अतुल साह, केएस राना, कैलाश सिंह अधिकारी, प्रताप सिंह मेहरा, प्रमोद लाल साह आदि ने विधायक से निधि के माध्यम से समस्या का समाधान करवाने की गुहार लगाई।