अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 16 फरवरी 2025 को श्री रामलीला कमेटी धारानौला के मुख्य सभागार में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक का आयोजन
जिसमें आगामी होली के पर्व को भव्य रूप से मनाने के लिए चर्चा की गई। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।होली पर्व रामलीला एवं सांस्कृतिक उत्थान समिति धारानौला अल्मोड़ा के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन को फाग महोत्सव 2025 के नाम में सभी की सहमति बनी।
फाग महोत्सव चार दिवसीय किया जाएगा।
फाग महोत्सव में बैठकी की होली, महिलाओं की होली, पुरुषों की खड़ी होली एवं चीर दहन कार्यक्रम आयोजित होंगे।
महिलाओं की होली एवं पुरुषों खड़ी होली को निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार के साथ सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
रहें उपस्थित
कार्यक्रम को भव्य रूप देने हेतु 23 फरवरी 2025 को रामलीला कमेटी धारानौला के मुख्य सभागार में
एक खुली बैठक का आयोजन किया जाएगा । इस बैठक में कमेटी के अध्यक्ष भूपाल मनराल, सचिव दीपक गुरुरानी, चीन खान वार्ड के पार्षद संजय जोशी, रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष मनोज संवाल,विहान टीम अल्मोड़ा के निदेशक देवेंद्र भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक जोशी,दिनेश जोशी, पंकज भगत ,अमित भट्ट, उमाशंकर आदि लोग उपस्थित रहे।