अल्मोड़ा: पन्याली नाले के तेज बहाव में बहा पिकअप, चालक ने कूदकर बचाई जान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पल‌ पल मौसम में बदलाव हो रहा है। वहीं बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। नदी नाले उफान पर है।

नाले उफान पर

मिली जानकारी के अनुसार सल्ट क्षेत्र के पन्याली नाले के तेज बहाव में शुक्रवार को एक पिकअप चालक सहित बह गया। जिस पर तेज बहाव में चालक ने वाहन से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह ​एक पिकअप चालक वाहन लेकर खाना खाने के लिए घर जा रहा था। इसी बीच पन्याली नाला पार करते समय अचानक जलप्रवाह बढ़ गया और तेज बहाव चालक सहित पिकअप वाहन बहा ले गई। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।