अल्मोड़ा: वनाग्नि को रोकने के लिए एकत्र किया पिरूल, लोगों को भी किया जागरूक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 13/05/2024 को वनाग्नि सुरक्षा हेतु वन पंचायत नागार्जुन में सरपंच नागार्जुन द्वारा वन विभाग से संयोजन स्थापित कर पिरूल एकत्र किया जा रहा है। जिससे की वन पंचायत को आग की घटनाओं से बचाया जायेगा और अपने प्लांटेशन को बचाया जायेगा।

वनों को बचाने के लिए अभियान

जिसमें वन विभाग द्वाराहाट रेंज के कर्मचारी रोशन कुमार वन बीट अधिकारी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। साथ ही उनके द्वारा वन अग्नि से सुरक्षा हेतु मोटर मार्गों एवं वनों से पिरूल एकत्रीकरण अभियान जगह जगह करने हेतु बताया गया। जिससे वनों को वनाग्नि से बचाया जा सकें।

रहें मौजूद

जिसमें वन विभाग द्वाराहाट चंथरिया के कर्मचारी रोशन कुमार, सोनिका डबराल, राजेंद्र उप्रेती, भूपाल आदि भी उपस्थित रहे।