अल्मोड़ा: हरेला पर्व पर कुर्मांचल छात्रावास में फलदार पौधों का किया गया रोपण

हरेला पर्व के अवसर पर कुर्मांचल छात्रावास, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,परिसर अल्मोड़ा में छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।

प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाने की दिशा में यह एक उत्कृष्ट पहल

छात्रावास अधीक्षक डॉ देवेंद्र धामी ने कहा कि कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी जी के मार्गनिर्देशन में पौधरोपण कार्यक्रम संचालित कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनमानस को संदेश दिया जा रहा है। पौधरोपण के माध्यम से  प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाने की दिशा में यह एक उत्कृष्ट व सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि 5 जून के अवसर पर छात्रावास में लगाये गए पौध सुरक्षित हैं। हमें लगाए गए पौधों को बचाना भी है। उन्होंने सभी से पौधरोपण कर प्रकृति से जुड़ने की अपील की।

इतने लोगों ने किया दर्जनों वृक्षों का रोपण

इस अवसर पर ललित पोखरिया,गौरव उप्रेती, विजयानंद विजय पंत, अमित जोशी, शिक्षा के छात्र दिनेश कुमार पटेल ने भी बात रखी।
इस अवसर पर मनदीप कुमार, नीलू कांडपाल, चंदन, मुकेश बाल्मीकि, नितिन आदि ने दर्जनों वृक्षों का रोपण किया।