अल्मोड़ा: लमगड़ा ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जैंती में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने बच्चों की सुनीं समस्याएं

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। लमगड़ा ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जैंती का औचक निरीक्षण किया। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने शिक्षा विभाग उच्चाधिकारियों को बालिकाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करते हुए जल्द आवासीय विद्यालय में बेड उपलब्ध कराने, स्कूल जाने को बस और समुचित जगह के लिए परिसर में नए भवन निर्माण के निर्देश दिए।

विद्यालय में मानकों के अनुसार तय की जाए

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने लमगड़ा ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जैंती का औंचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली की आवासीय स्कूल में 135 बालिकाएं अध्ययनरत है। निरीक्षण के दौरान 117 छात्राएं उपस्थित थी। इनके रहने के लिए विद्यालय में मात्र 64 बेड है। एक बेड में दो बालिकाएं रह रही हैं।

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने छात्रावास में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कस्तूरबा छात्रावास में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। खाना भी सही दिया जा रहा है। बच्चों से बात कर उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं को ठीक बताया। मैस आदि की समस्या पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय में निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति राजेंद्र सिंह का फोन आया, उन्होंने कहा कि यहां विद्यालय में अव्यवस्था हो रही हैं जब मौके पर निरीक्षण किया तो 117 ( एक सौ सत्रह ) बच्चे मौजूद थे। बच्चों से यहां की व्यवस्थाओं और मिलने वाली सामग्रियों के बारे में पूछा। बच्चों ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं ठीक है और सामान भी समय पर मिल रहा है। बालिकाओं ने बताया कि स्कूल में किसी प्रकार का शोषण, उत्पीड़न नहीं होता।

छात्रावास में बेड की कमियों से पहले भी अधिकारियों को कराया गया है अवगत

छात्रावास की वार्डन दीक्षा बिष्ट ने ज्योति साह मिश्रा को वहां की व्यवस्थाओं से अवगत कराया और बताया कि पूर्व में भी संबंधित अधिकारियों को भी छात्रावास में हो रही बेड की कमियों से अवगत करा चुकी है। वह इस संबंध में डीएम को ज्ञापन भी सौंप चुकी हैं।

मौजूद रहे

इस अवसर पर तहसीलदार बरखा जलाल, वार्डन दीक्षा बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट मौजूद रहे।