अल्मोड़ा: पीएम नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’, स्पेस सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से की बात

आज 25 अगस्त रविवार है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ की। उन्होंने अपने इस कार्यक्रम से देश के लोगों को संबोधित किया।

आज हुआ ‘मन की बात’ कार्यक्रम

जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने इस मन की बात कार्यक्रम में अंतरिक्ष जगत से जुड़े युवाओं से बात की। उन्होंने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस और चंद्रयान-3 को लेकर भी बात की। मिली जानकारी के अनुसार इस मौके पर उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को ही हम सब देशवासियों ने पहला नेशनल स्पेस डे (राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस) मनाया। पिछले वर्ष इसी दिन चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी हिस्से में शिव-शक्ति बिंदू पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी। भारत इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बना था।

अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई व बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन का किया जिक्र

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने स्पेस सेक्टर में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से फोन पर बात की। जिसमें उन्होंने स्पेस्टेक स्टार्टअप गेलेक्सी आई के विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई एवं प्रदेश के बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन का जिक्र भी किया।