अल्मोड़ा: डीडीए समाप्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी, किया यह ऐलान


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जारी है। 

डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी करने की उठाई मांग

जिसमें आज विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि लंबे समय से विभिन्न संगठन डीडीए समाप्ति को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस मामले में सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं। इससे लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

दी यह चेतावनी

साथ ही चेतावनी दी कि जब तक डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी नहीं हो जाता समिति का साप्ताहिक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर आनंद सिंह बगडवाल, हेम चंद्र जोशी, चद्रंमणि भट्ट, मोहन चंद्र काण्डपाल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, प्रताप सिंह सत्याल, भारत रत्न पांडे, हेम चंद्र तिवारी, ललित मोहन पंत समेत कई लोग मौजूद रहे।