अल्मोड़ा: पीएम श्री राइका हवालबाग में मनाया गया बस्ता रहित दिवस, विद्यार्थियों ने किताबी ज्ञान के बजाय सीखा यह ज्ञान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पीएम श्री राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज हवालबाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020  की अनुशंसा के क्रम में बीते कल शनिवार को द्वितीय बस्ता रहित दिवस धूम धाम से मनाया गया।

इन विषयों का दिया ज्ञान

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने कहा कि बस्ता रहित दिवस को मनाने का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक व मानसिक आराम देने के साथ ही उनमें छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालना है। उन्होंने बताया कि  इस दिन जहाँ विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस,रोबोटिक्स, 3 d प्रिंटिंग व इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स जैसे नवीनतम विषयों का ज्ञान दिया जा रहा है। वहीं सिलाई बुनाई,घर की साज सज्जा,प्रसाधन के विभिन्न तरीकों,मिट्टी से विभिन्न्न आकृतियों का निर्माण , विभिन्न पारंपरिक आभूषणों का ज्ञान व व्यक्तिगत साफ़ सफ़ाई के बारे में विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओं  के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया जा रहा है।

रहे उपस्थित

इस अवसर पर बच्चों को वनों को आग से बचाने के तरीक़े, जलवायु परिवर्तन,ग्लोबल वार्मिंग व योग के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर टी डी भट्ट,प्रदीप सलाल,निर्मल पंत,धन सिंह धौनी,प्रमोद पाण्डे,कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगडवाल,नवीन वर्मा,सुनीता बोरा,भावना वर्मा, सुमन पाठक, हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी, मोनिका जोशी, विक्रम आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया।