अल्मोड़ा: पीएम श्री राइका हवालबाग में विंटर कैंप जारी, विद्यार्थियों को दिया बैंड वादन एवं पेंटिंग का प्रशिक्षण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज शनिवार को पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में विंटर कैंप के तीसरे दिवस विद्यार्थियों को बैंड वादन एवं पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया।

विद्यार्थियों के लिए लाभदायक बताए कैंप

इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है एवं उनमें छुपी प्रतिभा सामने आती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने बताया कि विंटर कैंप के दौरान विद्यार्थियों को संगीत, हैंडीक्राफ्ट, फोटोग्राफी, बैंड वादन व योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस हेतु हर विधा से संबंधित विशेषज्ञों को कैंप में आमंत्रित किया गया है।  एसएमसी के अध्यक्ष रविंद्र सिंह मुसयूनी ने विद्यालय की इस पहल का स्वागत किया।

किया प्रतिभाग

कार्यक्रम में  संजय पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगडवाल, सुनीता बोरा,प्रीति लोहनी,आदि  ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।