अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में दिनांक 16.03.2025 को जनपद पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर अल्मोड़ा में एक बस जिसकी क्षमता 30 सवारियों की थी लेकिन उसमें कुल 38 सवारियों को बिठाया गया था, कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा चालक का मोटर वाहन अधिनियम के तहत कोर्ट का चालान किया गया व डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। वाहन में सवार अतिरिक्त सवारियों को अन्य वाहनों से गन्तव्य को भेजा गया। थाना लमगड़ा ने चेकिंग के दौरान 01 मोटर साइकिल चालक द्वारा बिना डीएल वाहन चलाते हुए पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया। वहीं सघन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 100 लोगों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।