अल्मोड़ा: नशे पर पुलिस का एक्शन, पुलिस ने 2.5 किलोग्राम चरस  के साथ 01 तस्कर को दबोचा,कीमत लगभग 5 लाख से अधिक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में कल दिनांक 12/10/2025 को निरीक्षक भुवन जोशी,प्रभारी एसओजी व थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा लमगड़ा रोड जय जागेश्वर मिष्ठान भण्डार के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति ललित पाण्डे उम्र 38 वर्ष पुत्र पूरन पाण्डे निवासी- धुरासंग्रोली, पोस्ट-चायखान,लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 2.532 किलोग्राम चरस बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में एफआईआर नं0-18/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पुरस्कृत

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को 5,000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1. उ0नि0 नरेश कोहली,चौकी प्रभारी मोरनौला.
2. हेड कानि0 त्रिलोकनाथ गोस्वामी,थाना लमगड़ा
3. कानि0 केशव भौंत,थाना लमगड़ा
4. कानि0 राकेश भट्ट,एसओजी अल्मोड़ा
5. कानि0 चन्दन सिंह,एसओजी अल्मोड़ा
6. कानि0 इरशाद उल्ला एसओजी,अल्मोड़ा
7. कानि0 राजेश भट्ट,एसओजी,अल्मोड़ा