अल्मोड़ा: पुलिस का एक्शन, ओवरलोडिंग कर रहे 02 वाहन चालकों के विरुद्ध की यह कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में दिनांक- 18.12.2024  को यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता व थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना सोमेश्वर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस व थाना सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा ओवरलोडिंग, बिना सीट बैल्ट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 32 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 15500 रुपये जुर्माना वसूला गया। जिसमें 02 वाहन चालकों के विरुद्ध ओवर लोडिंग (क्षमता से अधिक सवारी बैठाना) करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।